हिंदी विभाग

हिंदी भारत की राष्ट्रीय अखंडता एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हिंदी केवल भारत की ही नहीं दुनिया की संपर्क भाषा रोजगार की भाषा दुनिया को आपस में जोड़ने वाली भाषा बनती जा रही है। श्री राम सिंह धोनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में हिंदी विभाग की स्थापना 1996 में हुई। तभी से महाविद्यालय मेंस्नातक स्तर पर कक्षाएं भी प्रारंभ हुईं जिनका संचालन आज भी अनवरत्रूप से जारी है। इसके उपरान्त सन् 2015 से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है। विभाग में प्रतिवर्ष प्रतियोगिताएं व हिंदी दिवस पर अनेक कार्यक्रम कराए जाते हैं, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर वर्ग के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है तथा समय-समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का जैसे- कविता पाठ, छात्रों को कविताएं लिखने के लिए प्रेरित करना, निबन्ध प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कराया जाता है। साथ ही छात्रों को लोक साहित्य,प्रयोजनमूलक हिंदी, व हिंदी भाषा साहित्य के अनेकों पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाता है।विभाग में आयोग द्वारा चयनित प्राध्यापकों का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त होता रहता है।वर्तमान समय में विभाग में पूर्णकालिक रूप में तीन प्राध्यापक कार्यरत हैं। इनमें डॉ० विजयलक्ष्मी सहायक प्राध्यापक तथा हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। डॉ० पूनम आर्य तथा सुश्री जयाराणा सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। सभी प्राध्यापक पूरी तन्मयता और मेहनत के साथ छात्रों को उचित दिशा प्रदान कर रही हैं तथा छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्ध हैं।
क्रम संख्या  नाम  पद  शिक्षा  संपर्क संख्या ईमेल आईडी
1. डॉ०विजयलक्ष्मी   सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष एम०ए० बी0एड० नेट, पी०एच०डी० विशेषज्ञता हिन्दी के साठोत्तर उपन्यास/साहित्य में नारी  
2. डॉ० पूनम आर्य   सहायक प्राध्यापक एम०ए० नेट पी०एच0डी० विशेषज्ञता 20वीं शताब्दी के अन्तिम दशक के उपन्यास  
3. सुश्री जया राणा   सहायक प्राध्यापक एम०ए० नेट