क्रीड़ा विभाग

31 मार्च, 1996 को सृजित राजकीय महाविद्यालय, जैंती के प्रथम सत्र 1997-98 में क्रीड़ा विभाग की स्थापना की गई और डाॅ0 डी0 के0 पाण्डे को प्रथम क्रीड़ा प्रभारी नियुक्त किया गया। अपने स्थापना के प्रथम सत्र में ही छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और इस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 05 पदक जीतकर बी0 काॅम प्रथम वर्ष के छात्र मोहन सिंह बोरा ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ा का खिताब जीता। अपने स्थापना वर्ष से ही महाविद्यालय का क्रीड़ा विभाग निरन्तर प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं हेतु वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है। सितम्बर 2019 में डाॅ0 चन्द्र प्रकाश, असि0प्रो0 समाजशास्त्र को क्रीड़ा विभाग का प्रभारी बनाया गया। सत्र 2019-20 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय, रूद्रपुर में सितम्बर-अक्टूबर माह में आयोजित अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्र एवं छात्रा एथलेटिक टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान लाॅकडाउन के कारण महाविद्यालय में सत्र 2019-20 एवं 2020-21 मंे वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जा सका, परन्तु कोरोना महामारी की समाप्ति के पश्चात पुनः सत्र 2021-22 में महाविद्यालय के छात्रों हेतु वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय में अध्ययरनत छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा बी0ए0 तृतीय वर्ष में अध्ययनरत् छात्र प्रकाश सिंह नेगी ने 07 पदक (04 स्वर्ण, 02 रजत एवं 01 कांस्य पदक) जीतकर ‘चैम्पियन’ का खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय का क्रीड़ा विभाग छात्र-छात्राआंे के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय एवं शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार समय-समय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसी परिप्रेक्ष्य में क्रीड़ा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं ‘एकता दिवस’ 31 अक्टूबर, 2022 को सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय से कांडे ग्राम तक ‘रन फार यूनिटी दौड़’ का आयोजन किया गया।

Detail about Sport Department

 

Sports Images